Saturday, September 30, 2017

आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल में गुरमत समागम

आगरा। ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का ताल में तीन दिवसीय गुरुमत समागम की शुरुआत शनिवार को होने जा रही है। जिसमें देश विदेश के अलावा यू पी, उत्तराखण्ड, राजिस्थान,पंजाब,एम पी,के साथ कई प्रदेशों के श्रद्धालु शामिल होंगे।
ये जानकारी गुरुद्वारा गुरु का ताल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बाबा प्रीतम सिंह ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि महान परोपकारी सेवा के पुंज संत बाबा साधू सिंह जी मोनी व् संत बाबा निरंजन सिंह जी जिन्होंने अपना पूरा जीवन गुरु महाराज की आज्ञानुसार गुरु घर की सेवा और सिमरन में व्यतीत किया । उनकी याद में तीस वां गुरमत सालाना दिनाक 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक भाई नन्द लाल जी समागम हॉल में बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा । जिसमे सिंह साहिब ,कथा वाचक एवं पंथ प्रसिद्ध कीर्तनिये एवम प्रचारक संगत को गुरु घर से जोड़ेंगे । संत बाबा साधू सिंह जी मोनी जी के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा जी ने रक्खड़ पूर्णिमा के दिन सन् 1971 में गुरुद्वारा गुरु के ताल की सेवा अपने हाथ में ली ।
अकाल पुरख के आदेशानुसार 3 अक्टूबर 1987 को आप शरीर त्याग कर गुरु महाराज के चरणों में जा विराजे । उनकी पावन याद में हर साल 1 से 3 अक्टूबर  को गुरमत समागम का आयोजन संगत के सहयोग से किया जाता है । समागम के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा मीडिया प्रभारी बंटी ग्रोवर ने बताया कि इस समागम मे देश ,विदेश से गुणी ज्ञानी ,महापुरुष ,रागी जत्थे,कथा वाचक संगतो के दर्शन के लिए आते हैं ।समागम के पहले दिन शाम 7 से 12 तक जिसमे कवि दरबार दूसरे दिन
2 अक्टूबर  को प्रातः 9 से अपराह्न 3 बजे तक पुनः शाम 7 से 12 बजे तक तीसरे दिन
3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 2 तक दीवान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें

ये जत्थे करेंगे संगत को निहाल

 तीन दिवसीय इस समागम में सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह जी (जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर ), ज्ञानी रणजीत सिंह हेड ग्रंथी गुरुद्वारा बंगला साहेब ,संत बाबा नरेंद्र सिंह जी ,संत बाबा बलविंदर सिंह जी ,ज्ञानी गुरमीत सिंह जी ,संत बाबा ठाकुर सिंह जी ,संत बाबा सेवा सिंह जी ,बाबा रोशन सिंह जी ,संत ईश्वर सिंह जी ,भाई राय सिंह (हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर ),भाई हरजोत सिंह जख्मी ,ढाडी जत्था ज्ञानी निर्मल सिंह नूर ,बाबा बंता सिंह (पंजाब ),ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ,ज्ञानी जसविंदर सिंह दरदी ,ज्ञानी अंग्रेज सिंह आदि अपने कथा कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे ।
अमृत संचार --3 अक्टूबर को गुरुद्वारा मंजी साहिब पर होगा ।
पत्रकार वार्ता में महंत महेंद्र सिंह ,अमर सिंह ,हरपाल सिंह ,मीडिया प्रभारी गुरनाम सिंह ,समन्वयक बन्टी ग्रोवर ,रानी सिंह ,परमजीत सिंह सरना ,वात्सल्य उप्पधाय ,रणजीत सिंह ,हरबंस सिंह ,गुरभेज सिंह ,रोहित बंसल ,अनिल सोनी ,जोगेन्द्र सिंह ,मंजीत सिंह ,नरेंद्र सिंह खनूजा ,राजवीर सिंह ,श्याम भोजवानी ,रीटा आहूजा ,स्वीटी कौर मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment