Thursday, December 28, 2017

The signs of Sikh Gurus reached Agra Gurdwara Guru ka taal

Agra:सरबंस दानी सिक्खो के दसवे गुरु गुरु गोविन्द सिंह के ३५१ वें प्रकाश पर्व में भाग लेने के पश्चात उनकी ,उनके पिता नोवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी एवं छठवे गुरु गुरु हरगोविंद साहिब जी की निशानियां आज ऐतहासिक गुरुद्वारा गुरु के ताल पर पहुंची।
उनकी निशानियां तख़्त श्री केश गढ़ साहिब श्री आनन्द पुर साहिब में विधमान है, जो आज तख़्त पटना साहिब से आगरा नगर कीर्तन के रूप में पहुँच गए । जत्थे की अगुवाई मीत मैनेजर भाई अमरजीत सिंह एवं भाई गुरविंदर सिंह कर रहे हैं। गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बन्टी ग्रोवर ने बताया कि इस रथ में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के चोला ,सीरी साहिब ,कृपाण ,दस्तार ,केश ,कंघा ,हस्त लिखित श्री पोथी साहिब ,छोटी कृपाण ,बरछा ,5 तीर , साथ में ही नोवें पातिशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की कृपाण ,साथ में छठवे गुरु गुरु हरगोविंद पतिशाह के तेगा ओर चाबुक(कोड़ा ) हैं  ।यह नगर कीर्तन प्रातः 7 बजे गुरु के ताल से श्री आनंद पुर साहिब की ओर रवाना होगा. गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने सभी आगरा निवासियों को गुरु जी की निशानियों के दर्शन करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment