Friday, December 22, 2017

क्रिसमस के रंग में रंगा शांतिनिकेतन, प्रभु यीशु ने लिया जन्म


अलीगढ़:शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में क्रिसमस  सेलिब्रेशन का शुभारम्भ आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, समाज सेविका रतना गुप्ता, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
निदेशिका शालिनी महलवार ने कहा कि श्क्रिसमस प्रभु यीशु की याद में मनाया जाने वाला पर्व है। प्रभु यीशु के जीवन से त्याग व सद्चरित्र व्यक्तित्व की झलक मिलती है। क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बच्चों को एक अच्छी संतान, छात्र व इंसान बनने का संकल्प लेना चाहिए। श् आकाश, जल, पृथ्वी, सूर्य हाउस के बच्चों ने  अपनी कक्षाओं को इस कदर सजाया कि मानो वहां प्रभु यीशु अवतरित हुऐ हों। जूनियर बच्चों ने लाल टोपी व लाल पोशाक में सांता क्लाॅस  का रूप रखकर खूब एन्जाॅय किया। प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाटक में प्रभु यीशु के जन्म गाथा का मंचन किया गया। “ जिंगल वैल, जिंगल वैल..., आया क्रिसमस...”  आदि गीत पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शांतिनिकेतन को क्रिसमस के रंगों में रंग दिया। बच्चों के मध्य पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी ने बताया कि “ पोस्टर मैकिंग में निशांत, मोनिका, सगुन, तनिश, एकता, प्रियंका, सुंदरम, कृष्णा, चारू, तृप्ती को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। ” इस दौरान फरहा शेरवानी, पारूल दानिश, अलीम जाफरी, दीपक राजपूत, नैना भटनागर, अमित दयाल, अलका अरोरा, साधना वाष्र्णेय, शीतल चैधरी, शैरी जाॅन, आकांक्षा चंद्रा, संगीता शर्मा, सल्तनत मिर्जा, वैशाली वशिष्टठ, प्रशांत जैन, विमल शर्मा, ईला सक्सैना, मो नदीम, चमन शर्मा उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment